लखीसराय: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से लूट, मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला कबैया थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित दुर्गी महाराज गली का है. जहां एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की कोशिश की गई. पीड़ित की पहचान प्रवीण कुमार के रुप में हुई है.
लूट की कोशिश
बताया जा रहा है कि प्रवीण अपनी दुकान बंद कर अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने प्रवीण के कान पर पिस्टल लगाकर लूट की कोशिश की. जिसके बाद दोनों में काफी नोकझोंक हुई. वहीं, शोर सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. भीड़ को आता देख अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कबैया थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.