लखीसरायः27 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) में आई बाढ़ में लापता हुए लखीसराय के रामपुर गांव (Rampur Village) के रहने वाले राहुल कुमार पाण्डेय (Rahul kumar Pandey) की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई. गुरुवार को उनके गांव में अस्थि कलश यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए और मध्य विद्यालय प्रांगण में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई.
ये भी पढ़ेंःलाहौल घाटी में सड़क बहाली के दौरान हुआ भूस्खलन, बीआरओ के जवान की हुई मौत
शहीद राहुल कुमार सीमा सड़क संगठन (BRO) में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत थे. शहीद राहुल कुमार पाण्डेय रामपुर के रहने वाले किसान रामानुज पांडेय के पुत्र थे. हिमाचल प्रदेश के स्पीती के तोंजिग नाला में बीते 27 जुलाई 2021 में आई बाढ़ के रेस्क्यू अभियान में राहुल कुमार ने 22 लोगों कि जान बचाई थी. उसके बाद एकाएक आई लैंड स्लाइडिंग में राहुल कुमार लापाता हो गए थे.
इससे पहले शहीद राहुल की अस्थियां रविवार की शाम लखीसराय पहुंची. हिमाचल प्रदेश के लाहौल से सीमा सड़क संगठन के सैन्य पदाधिकारियों की अगुवाई में शहीद की अस्थियां किऊल स्टेशन पर पहुंची. इस मौके पर जिला पुलिस के साथ किउल रेल पुलिस और सीमा सड़क संगठन के जवान भी मौजूद रहे.
शहीद राहुल की अस्थियां लेकर आए बीआरओ के जवानों ने कहा कि मेरे दोस्त ने लोगों की जान बचाने में अपनी जान की परवाह नहीं की और कई लोगों को इस आपदा में बचाया. पूरे देश को इनके पर गर्व है. वहीं, मनाली में पदस्थापित कर्नल राय ने कहा कि हमारे जवानों ने देश के प्रति सच्ची श्रद्धा दिखाई है. हमारे जवान रेस्क्यू अभियान के तहत जान बचाने में शहीद हुए थे. इनके प्रति देश को गर्व है. आर्मी जवान की पूरी टीम इन्हें और इनके परिवार को भी सलाम करती है.
ये भी पढ़ेंःखुदकुशी के लिए गंगा में लगाई छलांग, NDRF की टीम ने तुरंत बचाई जान
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में 27 जुलाई को आई भारी बाढ़ की वजह से 10 लोगों की जानें चली गईं थी और इससे लाहौल का उदयपुर क्षेत्र कई दिनों तक शेष दुनिया से पूरी तरह कट गया था. बाढ़ की वजह से यातायात सुविधांए पूरी तरह प्रभावित हुई थी और इस क्षेत्र में फंसे पर्यटकों को एयरलिफ्ट करना पड़ा था. इस दौरान रेस्क्यू अभियान में कई जवान शहीद हुए थे. जबकि बिहार के राहुल कुमार पानी की धार में लापाता हो गए थे और उनका कोई पता नहीं चल पाया था. बाद में मलवे के अंदर दबे उनके कपड़े से किए गए डीएनए टेस्ट के अधार पर उनका पता चला.