बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूमिहार ब्राहमण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की चंदन कुमार गोरे की रिहाई की मांग

भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार लखीसराय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लखीसराय एसपी से चंदन कुमार गोरे की रिहाई की मांग की.

ashutosh kumar demand release of chandan gore
चंदन कुमार गोरे की रिहाई की मांग

By

Published : Feb 18, 2020, 7:40 PM IST

लखीसराय: मंगलवार को भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार लखीसराय पहुंचे. यहां उन्होंने जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर चप्पल फेंकने वाले चंदन कुमार गोरे से कवैया थाना पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लखीसराय एसपी से चंदन कुमार गोरे की रिहाई की मांग की.

समर्थकों ने की पिटाई
भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि चंदन कुमार गोरे हमारे संगठन के सदस्य हैं. कन्हैया कुमार पर चप्पल उछाल कर विरोध जताने के बाद चंदन कुमार की उनके समर्थकों ने पिटाई कर दी. जिसकी वजह वो गंभीर रूप से घायल हो गए. आशुतोष कुमार ने कहा कि उनकी रिहाई के लिए हमने अधिकारियों से बात की है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:pk जो आज कह रहे हैं, ये बात तो कांग्रेस बीते 15 सालों से कर रही'

जनतंत्र में नहीं होनी चाहिए ऐसी घटना
आशुतोष कुमार ने कहा कि कन्हैया कुमार देशद्रोही हैं. जो देश की एकता और अखंडता को तोड़कर समाज में भेदभाव लाना चाहते हैं. हमारे संगठन के सक्रिय सदस्य चंदन कुमार गोरे ने गुस्से में आकर विरोध करते हुए चप्पल से हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार मंच से भाषण देते रहे और उनके समर्थक उनकी पिटाई करते रहे. जनतंत्र में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details