बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न, परिवार नियोजन पर हुई चर्चा

रामगढ़ और लखीसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकताओं की बैठक हुई. इसमें परिवार नियोजन जागरूकता अभियान में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका विषय पर चर्चा की गई.

Lakhisarai Primary Health
लखीसराय प्राथमिक स्वास्थ्य

By

Published : Feb 24, 2021, 3:42 PM IST

लखीसराय:जिले के रामगढ़ और लखीसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकताओं की बैठक हुई. इसमें परिवार नियोजन जागरूकता अभियान में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका विषय पर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें-लखीसराय में जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रत्येक आरोग्य दिवस पर बुधवार और शुक्रवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका और सहायिका के अलावा आशा कार्यकर्ता टीकाकरण के साथ-साथ वैसी महिलाएं जिन्हें कोई बच्चा न हो या जिन्हें कम से कम एक बच्चा हो या फिर गर्भवती महिलाओं को परिवार नियोजन के महत्व और जरूरत के साथ स्थायी और अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दें.

डॉ. देवेंद्र चौधरी ने कहा कि जीविका दीदी और केयर के प्रतिनिधि घर-घर जाकर नवदम्पति सहित अन्य दम्पतियों के साथ बैठक कर उन्हें परिवार नियोजन के महत्व के बारे में बताएं. यह भी बताएं कि कैसे परिवार कि प्लांनिग कर आप अपने खुद के स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने बच्चे के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और सुख-सुविधा बेहतर ढंग से उपलब्ध करवा सकते हैं.

परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करें आशा कार्यकर्ता
जिले के डीटीएल केयर नावेद उर रहमान ने कहा कि केयर इंडिया के "परिवार नियोजन सुरक्षित है " अभियान के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रत्येक आरोग्य दिवस के दिन ई. रिक्शा जागरूकता रथ के माध्यम से माइकिंग कर आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले सभी लोगों को परिवार नियोजन के महत्व के साथ-साथ स्थायी और अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी जाती है. आप सभी आशा कार्यकर्ता आरोग्य दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाली सभी लोगों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details