लखीसराय: बिहार के लखीसराय के जिला समाहरणालय परिसर में सैकड़ों छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. यह छात्राएं ए.एन.एम कॉलेज की स्टूडेंट है. बताया जा रहा कि सभी कॉलेज की कुव्यव्स्था से परेशान चल रही थीं. इसी बात से आक्रोशित होकर सभी धरना पर बैठ गईं.
डीएम को सैंपा ज्ञापन:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नया बाजार स्थित एएनएम कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं ने जिला समाहरणालय में कॉलेज की असुविधा को सुविधा में बदलने को लेकर जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. वहीं, प्रदर्शन के दौरान एएनएम छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन भी किया.
सुविधा मुहया नहीं करवाने पर हुई आक्रोशित:इस प्रदर्शन को लेकर छात्राओं ने बताया कि सभी लड़कियां शहर के नया बाजार स्थित ए.एन.एम कॉलेज आवासीय में पढ़ती है. जहां उन्हें कॉलेज की प्रिंसिपल सुरुचि कुमारी से किसी भी तरह से आम सुविधा मुहया नहीं करवाई जाती है. इसी बात के विरोध में छात्राओं ने लखीसराय डीएम सुधांशु शेखर को सामूहिक रूप से एक ज्ञापन सौंपा है.