बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'शौक नहीं मजबूरी है, धरना जरूरी है', लखीसराय में सड़कों पर उतरी ANM छात्राएं - लखीसराय न्यूज

ANM Students Protest In Lakhisarai: लखीसराय में ए.एन.एम कॉलेज की छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. सभी ने जिला समाहरणालय परिसर में प्रिंसिपल के खिलाफ धरना दिया. बताया जा रहा है कि सभी कॉलेज की असुविधा से परेशान थीं.

ANM Students Protest In Lakhisarai
लखीसराय में सड़कों पर उतरी ANM छात्राएं

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 5:13 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय के जिला समाहरणालय परिसर में सैकड़ों छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. यह छात्राएं ए.एन.एम कॉलेज की स्टूडेंट है. बताया जा रहा कि सभी कॉलेज की कुव्यव्स्था से परेशान चल रही थीं. इसी बात से आक्रोशित होकर सभी धरना पर बैठ गईं.

डीएम को सैंपा ज्ञापन:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नया बाजार स्थित एएनएम कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं ने जिला समाहरणालय में कॉलेज की असुविधा को सुविधा में बदलने को लेकर जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. वहीं, प्रदर्शन के दौरान एएनएम छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन भी किया.

डीएम को ज्ञापन सौंपतीं ANM छात्राएं

सुविधा मुहया नहीं करवाने पर हुई आक्रोशित:इस प्रदर्शन को लेकर छात्राओं ने बताया कि सभी लड़कियां शहर के नया बाजार स्थित ए.एन.एम कॉलेज आवासीय में पढ़ती है. जहां उन्हें कॉलेज की प्रिंसिपल सुरुचि कुमारी से किसी भी तरह से आम सुविधा मुहया नहीं करवाई जाती है. इसी बात के विरोध में छात्राओं ने लखीसराय डीएम सुधांशु शेखर को सामूहिक रूप से एक ज्ञापन सौंपा है.

मासिक फीस में पढ़ोतरी से परेशान:छात्राओं द्वारा दिए गए आवेदन में छात्रावास में समय पर खाना नहीं देना, मासिक फीस 2300 रुपए में बढ़ोतरी करते हुए का फीस बढ़ाकर 3000 करने और साथ ही छात्रावास में समय पर पढ़ाई नहीं होने देना एवं निर्धारित 8 घंटे के बजाय सिर्फ 2 घंटे ही पढ़ाई किया जाना सहित अन्य कई आरोप लगाया है. छात्राओं ने आवेदन के जरिए डीएम से गुहार लगाई गई है.

"छात्राओं का आवेदन प्राप्त हुआ है. अन्य जानकारी ली जा रही है. सुविधाओं की जांच की जा रही है. दोषी पाने पर प्रिंसिपल पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी." - सुधांशु शेखर, जिलाधिकारी.

इसे भी पढ़े- स्कूल से नाम कटा तो KK Pathak पर भड़क गई छात्राएं, लखीसराय में KK Pathak के खिलाफ सड़क पर उतरीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details