लखीसरायः जिले में रबी की खेती के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी रेट पर उपलब्ध होने वाली बीजों का वितरण नहीं हो सका है. जिसे लेकर किसानों ने कृषि केंद्रों पर खूब हंगामा किया. किसानों का आरोप था कि प्रखंड कार्यालय में बीज पहुंच जाने के बाद भी हमें समय पर उपलब्ध नहीं कराया गया. बुआई का समय टल चुका है. अब बुआई करेंगे भी तो फसल अच्छी नहीं होगी.
लापरवाही का आरोप
कुछ किसानों का आरोप था कि गेहूं की खेती के लिए हमें जो बीज उपलब्ध कराए गए थे. उसकी बुआई करने के बाद खेत में अंकुरित नहीं हुई. किसानों ने कहा कि हमारा मेहनत जाया गया. अधिकारियों को ये सुनिश्चित करना चाहिए किसानों को जो बीज दिया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता अच्छी हो. किसानों ने कहा कि अब दोबारा बुआई करेंगे तो फसल समय से तैयार नहीं हो सकेगा.