लखीसराय: जिले के ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने बिहार राज परिषद के आह्वान पर सोमवार को जुलूस मार्च निकाला. संगठन के विभिन्न नौजवानों ने जिले के पुरानी बाजार से लेकर जिला समाहरणालय तक 7 सूत्री मांगों को लेकर जुलूस मार्च निकाला. फिर समाहरणालय मैदान में धरना दिया.
यह भी पढ़ें:-रोजगार की मांग को लेकर छात्रों ने निकाला विधानसभा मार्च, जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बरसाई लाठियां
बिहार के 19 लाख नौजवानों को नौकरी देने की मांग, सभी बेरोजगार युवकों को 10,000 मासिक बेरोजगारी भत्ता और पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को दायरों को में लाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं युवा आयोग का गठन करने, ठेकेदारी प्रथा रोक लगाने, काला कृषि कानून को वापस लेने, अपराध और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के साथ-साथ मननपुर बड़हिया रेलवे स्टेशन समेत जिले के सभी स्टेशनों पर पूर्व की भांति ट्रेनों के ठहराव और परिचालन की भी आंदोलनकारी नौजवानों ने मांग दोहराई.
यह भी पढ़ें:-रोजगार के मुद्दे पर माले सदस्यों का विधानसभा में विरोध प्रदर्शन
राज्य सरकार से लगातार कई मांगों को लेकर आंदोलनरत फेडरेशन
इस संबंध में फेडरेशन के राज्य सचिव रोशन कुमार सिन्हा ने बताया कि हमारा प्रतिनिधिमंडल लगातार बिहार ही नहीं पूरे भारतवर्ष में बढ़ते पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम पर लगाम लगाने के साथ-साथ, बेरोजगारों को भत्ता देने की मांग राज्य सरकार से लगातार करता रहा है. आज राज्य परिषद की ओर से पूरे बिहार में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की ओर से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. ताकि जनता के मुद्दों को उठाकर उन्हें राहत दिलाई जा सके.