लखीसराय: जिले में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की ओर से 5 सूत्री मांगों को लेकर बिजली विभाग के ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल माफ करने समेत कई मांगें रखीं. वहीं, धरना प्रदर्शन के बाद 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बिजली विभाग के एसडीओ से मिलकर मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा.
बता दें इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता रंजीत पासवान ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय 4 महीने की बिजली बिल माफ करने, गलत बिजली बिल भेज कर लोगों को परेशान करने, 22 घंटे बिजली की आपूर्ति करने, सभी जर्जर तार और पोल को जल्द बदलने और जन शिकायत का निपटारा 7 दिनों के अंदर करने के साथ बिजली आपूर्ति में भेदभाव करने के मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की ओर से ये धरना प्रदर्शन किया गया है. इस धरना प्रदर्शन में दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए.