बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: मुठभेड़ में नक्सली की मौत के बाद DIG और SP ने किया जंगल का निरीक्षण - Encounter in Kodassi forest

लखीसराय जिले के कोडासी जंगल में मुठभेड़ में नरक्सली मनसा कोड़ा के मरने के बाद निरीक्षण करने मुंगेर के डीआईजी मोहम्मद शफीउल हक पहुंचे. इस मौके पर लखीसराय के पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Apr 12, 2021, 8:03 PM IST

लखीसराय: जिले के कौड़ासी जंगल में मुंगेर के डीआईजी मोहम्मद शफीउल हक अपने दल बल के साथ पहुंचकर लोगों से रूबरू हुए. बता दें कि 11 फरवरी को चेहरौन कोड़ासी के पास जंगलों में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली बरहट प्रखंड निवासी मनसा कोड़ा मारा गया था. इसे लेकर पुलिस अब तक मौके पर दोबारा नहीं पहुंची थी. मुंगेर के डीआईजी सहित कई पुलिस पदाधिकारियों ने चेहरौन कोड़ासी पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की.

ये भी पढ़ें-लखीसराय: दो गुटों में गोलीबारी और पत्थरबाजी, 1 घायल, जांच में जुटी पुलिस

मुठभेड़ में मारा गया था नक्सली
बता दें कि 11 फरवरी को एसएसबी और एसटीएफ जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे थे, इसी दौरान अचानक चेहरौन कोड़ासी के पास जंगलों में पुलिस और नक्सली में मुठभेड़ हो गई. जिसमें मनसा कोड़ा मारा गया.

ये भी पढ़ें-लखीसराय: भंडार गांव में मारपीट, एक घायल अस्पताल में भर्ती, मामला दर्ज

निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआईजी
नक्सली मनसा कोड़ा के पास से एक इंसास राइफल. 136 राउंड गोली और ग्रेनेड बरामद किया गया था. मनसा कोड़ा के मरने के बाद निरीक्षण को लेकर डीआईजी पहुंचे थे. इनके अलावा लखीसराय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अभियान एएसपी अमृतेश कुमार, डीएसपी रंजन कुमार, चानन थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, एसआई राजकुमार राम, एएसआई सुरेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details