बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में जिला प्रशासन सतर्क, हो रहा लॉकडाउन का पालन - लखीसराय में दिख रहा लॉकडाउन का असरदार

बिहार में लॉकडाउन को लेकर जिलों के अधिकारी एक्शन में दिख रहे हैं. पुलिस अधिकारी सड़कों पर और बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील की जा रही है.

लखीसराय
लखीसराय में कोरोना का कहर

By

Published : May 11, 2021, 6:20 PM IST

लखीसराय:जिले में कोरोना का प्रकोप जारी है. लगातार कोरोना संक्रमितों के अप्रत्याशित बढ़ते आंकड़े और मृत्यु दर की वृद्धि ने सूर्यगढ़ा प्रखंड के लोगों में कोरोना का खौफ दिखने लगा है. खास कर पीरीबाज़ार और कजरा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काफी असर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें...लखीसराय: DM, SP ने कई इलाकों का लिया जायजा, 2 दुकानों को किया सील

दिख रहा लॉकडाउन का असर
इन इलाकों में प्रशासनिक गतिविधियों में सख्ती से लॉकडाउनकाफी असरदार दिखने को मिल रहा है. हालांकि, इसको लेकर पूरी विधि व्यवस्था के साथ पुलिस बल तैनात है और हर लॉकडाउन आदेश का पालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें...लखीसराय: कोरोना गाइडलाइन का पालने कराने सड़कों उतरे डीएम और एसपी

लॉकडाउन का हो रहा विधिवत रूप से पालन
कजरा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिन्हा और पीरीबाजार थाना प्रभारी ब्रजेश दुबे अपने-अपने इलाकों में काफी सक्रिय दिख रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का विधिवत रूप से पालन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details