बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: हाई कोर्ट के निर्देश पर चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान

चानन प्रखंड के अंतर्गत मुख्य बाजार में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस दौरान अंचलाधिकारी सहित प्रशासन मौजूद रहे.

अतिक्रमण हटाया गया
अतिक्रमण हटाया गया

By

Published : Mar 24, 2021, 8:52 AM IST

लखीसराय: हाई कोर्ट के निर्देश पर जिला अधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड के रामपुर और ईटान मौजा में अतिक्रमण अभियान चलाया गया. यह अभियान वरीय दंडाधिकारी, शाह अंचलाधिकारी, सदानंद बरनवाल और भारी पुलिस बल के उपस्थिति में चलाया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों से आहर और पाइन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

इसे भी पढ़ें:रोमांचक मुकाबले में दरभंगा डायमंड्स ने पटना पायलट्स को 1 रन से हराया, दरभंगा फाइनल में पहुंची

जारी किया गया था नोटिस
कई वर्षों से अतिक्रमणकारियों के माध्यम से सरकारी जमीन पर पक्का घर बनाकर अतिक्रमण किया गया था. इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने से पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया था. लेकिन फिर भी जमीन खाली नहीं किया गया. वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर अतिक्रमणकारियों से सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:दिनभर के हंगामे के बाद विधानसभा में पुलिस विधेयक पारित, CM नीतीश ने कहा- यहां हुई चूक

कई अधिकारी रहे उपस्थित
6 से अधिक अतिक्रमणकारियों जमीन मुक्त कराया गया है. अभी अन्य अतिक्रमाणियों से भी अतिक्रमण कार्यों से मुक्त कराया जाएगा. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.-सदानंद बरनवाल, सीओ

प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण.

ABOUT THE AUTHOR

...view details