बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: ADM ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण, लंबित दाखिल खारिज निपटाने का निर्देश - ADM inspects in Lakhisara

लखीसराय के एडीएम मोहब्बत इबरार आलम ने सूर्य गढ़ा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान 28 पंचायतों में जमीन विवाद और दाखिल खारिज की शिकायत को लेकर जल्द निपटाने का निर्देश दिया.

ADM inspects Zonal Office
ADM inspects Zonal Office

By

Published : Jan 29, 2021, 5:50 PM IST

लखीसराय: लोक शिकायत निवारण कार्यालय में लगातार जिले के तमाम अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज नहीं होने की शिकायत मिल रही है. जिसको लेकर एडीएम ने सूर्य गढ़ा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान दाखिल खारिज की शिकायत को लेकर जल्द निपटाने का निर्देश दिया.

ADM ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण

लोक शिकायत पर निरीक्षण
जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर लोक शिकायत निवारण लंबित मामले का निपटारा करने को लेकर एडीएम मोहब्बत इबरार आलम ने सूर्य गढ़ा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दरमियान कुल 28 पंचायतों में जमीन विवाद और दाखिल खारिज की शिकायत को लेकर एक-एक कर सभी कागजातों को देखा. जिसमें कई लंबित दाखिल खारिज मामले को जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें -भागलपुर: डीएम ने किया शाहकुंड प्रखंड का निरीक्षण, धान खरीद को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

दाखिल खारिज करने का निर्देश
'मुख्य रुप से लंबित दाखिल खारिज और ऑनलाइन शिकायत निवारण को लेकर जायजा लिया गया. कुछ कमियां है जिसे पूरा कर दाखिल खारिज करने का निर्देश दिया गया है'.-मोहम्मद इबरार आलम, एडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details