लखीसराय:अमहरा पंचायत की मुखिया सविता देवी के पति निरंजन साहू की हत्या के आरोपी गौतम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से दो देसी पिस्टल, जिसमें एक 7.65 देसी पिस्टल, 9 एमएम देसी पिस्टल का जिंदा गोली, 8.65 का 8 एमएम गोली और 7.65 एमएम की 3 गोली बरामद की गयी है.
लखीसराय: मुखिया पति के हत्या का आरोपी पिस्टल के साथ गिरफ्तार - लखीसराय में अपराधी गिरफ्तार
लखीसराय में मुखिया पति के हत्या के आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से दो देसी पिस्टल भी बरामद किया गया है.
पिस्टल के साथ गिरफ्तार
बता दें 25 मई को नगर थाना में 28/20 केस संख्या के आलोक में इसे गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि अमहरा पंचायत की मुखिया सावित्री देवी के पति की हत्या के आरोप में फरार अभियुक्त गौतम कुमार पिता स्वर्गीय नरेंद्र यादव ग्राम रामगढ़ किशनपुर ग्राम को डबल पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है.
दो साल से थी तलाश
इसकी तलाशी पिछले 2 साल से पुलिस कर रही थी. सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है. उसके पास से दो पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस अनुसंधान में नित्यानंद सिंह चौधरी, उपेंद्र पासवान और विकेश कुमार की देख-रेख में गिरफ्तारी हुई है.