लखीसराय: जिले के भलुई पंचायत के मुखिया सह जेडीयू नेता गणेश रजक मुखिया के चालक सहित दो लोगों की हत्या मामले के आरोपी संदिग्ध नक्सली मनोज यादव को सीआरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद चानन थाना पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद उसे लखीसराय जेल भेज दिया गया है.
नक्सलियों के लिए करता था काम
गिरफ्तार मनोज यादव चानन थाना क्षेत्र के निमिया डार निवासी शोधन यादव का बेटा है. मनोज नक्सलियों से सांठ-गांठ रखते हुए उसके लिए काम करता था. नक्सलियों ने मननपुर बस्ती स्थित एक ढाबे पर गत वर्ष अगस्त महीने में ताबड़तोड़ फायरिंग कर निमिया टांड़ निवासी मदन यादव और मुखिया गणेश रजक के चालक भलुई निवासी राजेश कुमार उर्फ छोटू की हत्या कर दी थी.