लखीसराय: राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि के बाद सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद अब शाम 4 बजे तक ही दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है. लिहाजा लखीसराय के जिलाधिकारी ने शहर वासियों से जारी गाइडलाइन पालन करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें: मात्र 4 डॉक्टरों के सहारे लखीसराय सदर अस्पताल, भगवान भरोसे हॉस्पिटल में भर्ती मरीज
ईटीवी भारत से बातचीत में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंहने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक बढ़ाने को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है लेकिन मौजूदा वक्त में जरूरी है कि लोग अलर्ट रहें. उन्होंने कहा किगुरुवार यानी आज से 15 मई तक इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी दुकानों को शाम 4:00 बजे तक बंद करने आदेश जारी कर दिया गया है. शादी में सिर्फ 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है. जबकि अंतिम संस्कार में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे.