लखीसराय: जिले के कजरा थाना क्षेत्र के उरैन गांव निवासी श्रीकांत महतो की सर्पदंश से मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
लखीसराय में सर्पदंश से युवक की मौत - श्रीकांत महतो की सर्पदंश से मौत
लखीसराय में एक युवक को सर्प ने डस लिया. जिसके बाद परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सर्पदंश से हुई मौत
घटना के संबंध में मृतक के चाचा पंचू महतो ने बताया कि उसका भतीजा और उसके भाई कमलेश्वरी महतो थ्रेशिंग के काम से चंपानगर गए हुए थे. चंपानगर मुख्य सड़क के पास मृतक सड़क किनारे शौच के लिए चला गया. इसी दौरान उक्त व्यक्ति को जहरीले सर्प ने काट लिया. जिसके बाद उसे लोगों की मदद से सूर्यगढ़ा बाजार स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
परिजन युवक को शेखपुरा स्थित क्लीनिक पर ले गए. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन शव को घर ले आए. साथ ही घटना की सूचना कजरा पुलिस को दे दी. घटना की सूचना पाकर कजरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.