लखीसराय: जिले में घरेलू कलह के कारण एक महिला ने किउल नदी पर बने रेलवे पुल से छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल हो गया. वहीं, मृतक महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
लखीसराय: घरेलू विवाद में महिला ने रेलवे पुल से लगाई छलांग, दर्दनाक मौत - किउल नदी
मामले पर एसडीपीओ रंजन कुमार ने कहा कि घरेलू कलह के कारण महिला ने किउल रेलवे पुल से नदी में छलांग लगा दी. शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
किउल रेलवे पुल
पुलिस को दी गई सूचना
मृतक महिला की पहचान बिलौरी गांव के विनोद यादव की पत्नी निर्मला देवी के रूप में की गई है. मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद शव को नदी से बरामद किया.
घरेलू कलह में आत्महत्या
इस मामले पर एसडीपीओ रंजन कुमार ने कहा कि घरेलू कलह के कारण महिला ने किउल नदी रेलवे पुल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. फिलहाल मामले की छानबीन की जारी है.
Last Updated : Feb 17, 2020, 5:30 AM IST