बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: सड़क हादसे में सेवानिवृत शिक्षक की मौत

जिले में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला नगर थाना अंतर्गत बालिका विद्यापीठ का है. जहां सेवानिवृत शिक्षक को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे घटनास्थाल पर ही उनकी मौत हो गई.

लखीसराय
तेज रफ्तार वाहन का कहर

By

Published : Mar 21, 2021, 9:49 AM IST

लखीसराय:जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन का कहरदेखने को मिला. जहां, नगर थाना अंतर्गत बालिका विद्यापीठ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में सेवानिवृत शिक्षक की मौत सड़क हादसे में हो गई. मृतक रामचंद्रपुर निवासी राजन सिंह पिता नटखट सिंह की मौत मॉर्निंग वॉक के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गई.

ये भी पढ़ें..कोरोना की दूसरी वेब की आहट से बिहार अलर्ट, CM नीतीश ने सभी DM के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश

क्या था मामला ?
शिक्षक राजन सिंह अपने इंग्लिश मोहल्ले से हर दिन की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह घर से निकले थे. डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप अज्ञात तेज रफ्तार से आ रही वाहन से भयानक टक्कर हो गई. जिसके कारण शिक्षक के ट्रक के नीचे आ जाने की वजह से मौत हो गई. हालांकि, सुबह गश्ती दलों के द्वारा मृतक शिक्षक को उठाकर लखीसराय सदर अस्पताल लाया. जहां से परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही गांव के लोग लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचे.

ये भी पढ़ें..88 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 472

'सुबह सूचना मिली थी कि डीएवी स्कूल के पास सड़क हादसा हुआ है. सूचना के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हुए शिक्षक को उठाकर लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया. जहां से परिजनों को सूचना दी गई. - कपिल देव कुमार, एसआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details