लखीसराय: जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत चौहटा गांव के समीप एक पुलिया के पास अचानक ट्रैक्टर पलटने से एक राहगीर की मौतहो गई. मृतक राहगीर की पहचान प्रवीण कुमार पिता अशोक कुमार के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें..21 मार्च : आपातकाल का अंत, उस्ताद बिस्मिल्ला खां का जन्म
ट्रैक्टर चालक मौके से फरार
हालांकि, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. इसकी सूचना रामगढ़ थाना को दी गई. सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना के पुलिस अपने दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर लखीसराय सदर अस्पताल लाया. फिलहाल, मामले पुलिस मामले की की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें..अंतरराष्ट्रीय वन दिवस : एक पौधा उपहार के तौर पर दें और दुनिया को बेहतर बनाएं
'सूचना मिली थी कि चोहटा गांव के पास ट्रैक्टर से दबकर एक युवक की मौत हो गई है. जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर लखीसराय सदर अस्पताल मृतक प्रवीण कुमार को लाया गया. जहां पोस्टमार्टम होना है.- बिंदेश्वर पासवान, एसआई