बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lakhisarai: घर में ताला लगा परिवार गया था दिल्ली, हो गयी 8 लाख की चोरी - theft in Lakhisarai

लखीसराय (Lakhisarai) के पटेल नगर मंडल टोला में देर रात चोरों ने बंद घर से 8 लाख रुपये की चोरी कर ली. बताया जा रहा है घर के सभी लोग एक सप्ताह से दिल्ली गए हुए थे.

8 लाख रुपये की चोरी
8 लाख रुपये की चोरी

By

Published : Jun 13, 2021, 9:45 PM IST

लखीसराय:बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) अंतर्गतकवैया थाना क्षेत्र के पटेल नगर मंडल टोला में संजय कुमार मंडल के घर देर रात चोरोंने करीबन आठ लाख की चोरीकी घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह से घर में कोई नहीं रह रहा था. सभी लोग दिल्ली (Delhi) गए हुए थे.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में 12 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी वारदात, हथियार के बल पर CSP संचालक से लूट

ताला तोड़कर घर में घुसे चोरोंने तीन रूम का ताला तोड़ करीब 7 लाख 50 हजार नकद और घर के कागजात साथ ले गए. संजय की मां ने बताया कि इससे पहले पड़ोस के दो घरों में चोरीहुई थी. जिसका अब तक खुलासानहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- खुलासा: सीतामढ़ी में चोरी की बाइक से शराब तस्करी, तीन गिरफ्तार

इस संबंध में लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार (SDPO Ranjan Kumar) ने बताया कि चोरी की घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details