लखीसराय: जिले के तेतरहट थाना के महिसोना गांव से नालंदा और लखीसराय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर अपहरण के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया है.
लखीसराय: अपहरण के 6 आरोपी गिरफ्तार, नालंदा पुलिस ले गई साथ - 6 अपराधी गिरफ्तार
आरोपियों ने बताया कि उनसे नौकरी के नाम पर ठगी की गई थी, लेकिन नौकरी नहीं मिलने पर सभी युवकों ने पैसे की मांग शुरू कर दी. पैसा और नौकरी दोनों हाथ से निकलता देख सभी ने मिलकर दलाल सुबोध कुमार को बाढ़ एनटीपीसी के पास से अगवा कर लिया.
क्या है मामला
पकड़े गए सभी आरोपी मुंगेर, लखीसराय और जमुई के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक उनसे नौकरी के नाम पर ठगी की गई थी, लेकिन नौकरी नहीं मिलने पर सभी युवकों ने पैसे की मांग शुरू कर दी. पैसा और नौकरी दोनों हाथ से निकलता देख सभी ने मिलकर दलाल सुबोध कुमार को बाढ़ एनटीपीसी के पास से अगवा कर लिया.
घोसीकुण्डी गांव से अपहृत की बरामदगी
बुधवार की रात दलाल युवकों के सो जाने के बाद अपहृत व्यक्ति छत से कूद कर फरार हो गया था. जिसके बाद उसकी बरामदगी घोसीकुण्डी गांव से की गई. अपहृत युवक ने दलाली की बात से इनकार किया है. सभी आरोपियों को नालंदा पुलिस अपने साथ ले गई.