बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: 55 हजार लीटर शराब पर चला बुल्डोजर, DM के आदेश पर कार्रवाई

लखीसराय में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बरामद 55000 लीटर शराब को उत्पाद अधीक्षक की मौजूदगी में नष्ट कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई है.

55000 लीटर शराब किया गया नष्ट
55000 लीटर शराब किया गया नष्ट

By

Published : May 29, 2021, 4:13 PM IST

लखीसराय : बिहार में लॉकडाउन के बीच शराब की तस्करी जारी है. आए दिन किसी ना किसी जिले से शराब तस्करी और बरामदगी की खबरें सामने आती रहती है. लखीसराय के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से इस साल पुलिस ने 55000 लीटर देसी और विदेशी शराब बरामद किया है. जिसे अधिकारियों की निगरानी में नष्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- लखीसराय: बेवजह सड़कों पर घूमने वालों से पुलिस ने कराई उठक-बैठक

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर इस साल मार्च महीने तक 55000 लीटर शराब बरामद किया गया है. जिन थाना क्षेत्रों से शराब की बरामदगी हुई है. उसमें कवैया, रामगढ़, बड़हिया, सूर्यगढ़ा, पीरीबाजार, पिपरिया, अमहरा, माणिकपुर, हलसी, कजरा, किऊल और लखीसराय सदर थाना क्षेत्र शामिल है. पुलिस के मुताबिक कई तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में वसूली गई 27 लाख की राशि

उत्पाद विभाग के अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी और कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय ने बताया कि लखीसराय के जिलाधिकारी के आदेश पर आज विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त शराब को नष्ट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details