बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: बड़हिया थाना के पास से 400 बोतल नकली देसी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार - 400 बोतल नकली देसी शराब बरामद

लखीसराय जिले के उत्पाद विभाग के अधिकारी शैलेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिलने के बाद बड़हिया थाना के पास से देसी शराब से भरी टेंपो को जब्त की गई.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Sep 22, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 10:42 PM IST

लखीसराय: जिले के उत्पाद विभाग के अधिकारी शैलेंद्र कुमार को सोमवार की रात को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से एक टेंपो से देसी शराब बेगूसराय ले जाया जा रहा है. इसकी सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग के अधिकारी ने दो टीम गठित कर अलग-अलग जगह पर लगा दिया.

दो तस्कर गिरफ्तार
इसी दौरान बड़हिया थाना के पास एक टेंपो में दो बोरा देसी शराब छूपा ले जाया जा रहा था. शक के आधार पर जब टेंपू को रोका गया, तो उसमें से दो बोरा रखा मिला. जिसको खोलने के बाद देसी शराब का पता चला. जिसके बाद टेंपो के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद लखीसराय उत्पाद थाना लाया गया, जहां से टेंपो में रखें देसी शराब को बाहर निकाला गया.

लखीसराय

अधिकारी को मिली थी गुप्त सूचना
इस संबध में एएसआई भूपेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर उत्पाद विभाग के छोटे अधिकारी के नेतृत्व में मिली सूचना के जगह पर पहुंचकर तस्कर करने वाले दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

400 बोतल नकली देसी शराब जब्त
उत्पाद विभाग के निर्देश निरीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी इस महीने के सफर में 18वीं गिरफ्तारी है. जिसमें 400 बोतल की नकली देसी शराब और एक टेंपो सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसका नाम मुकेश मंडल पेसर बैजू प्रसाद साकिन चौपाल थाना मोहनपुर जिला देवघर और दूसरा राजकुमार जो कि चूसा घर थाना सेवक चौक देवघर को गिरफ्तार किया गया है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं गिरफ्तार युवक ने बताया कि ये दोनों रवि यादव सराफा मधुपुर के इशारे पर यह शराब बेगूसराय ले जा रहे थे. जिसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रहा है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details