लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा के 28 पंचायतों में लगभग 40% से अधिक लोग मतदान कर चुके हैं. यहां बीएमपी, सीआरपी और पुलिस सुरक्षा को लेकर सख्ती से पेश आ रही है. मतदान की यह प्रक्रिया सुबह 7 बजे से जारी है.
लखीसराय: सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर अब तक 40% से अधिक मतदान
जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान सभी बूथों पर जिलाधिकारी एसपी और डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी जायजा लेने पहुंचे. वहीं सूर्यगढ़ा प्रखंड के अंतर्गत 28 पंचायतों में लगभग 40 प्रतिशत मदान हो चुका है.
40 प्रतिशत हुआ मतदान
जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के अंतर्गत 28 पंचायतों में आम निर्वाचन चुनाव 2020 के 40 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान को लेकर बड़े बुजुर्ग, महिला, नौजवान सहित बड़ी संख्या में भीड़ दिख रही है. लगभग सभी बूथों पर भारी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं.
पुलिसकर्मी मौजूद
सुरक्षा के दृष्टि से देखा जाए तो, यहां बीएमपी के जवान, बिहार पुलिस, सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे. चानन के नक्सल प्रभावित इलाके की बात की जाए तो, यहां भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखने को मिला.