लखीसराय: जिले के महिसोना में आग लगने से करीब 300 बोझा गेहूं जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि इस अगलगी में लगभग 2 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें :औरंगाबाद: शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग, 10 बीघा गेहूं जलकर राख
लखीसराय: जिले के महिसोना में आग लगने से करीब 300 बोझा गेहूं जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि इस अगलगी में लगभग 2 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें :औरंगाबाद: शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग, 10 बीघा गेहूं जलकर राख
दो लाख से अधिक का नुकसान
दरअसल महिसोना गांव स्थित पूर्वी बांध में किसान कृष्णनंदन सिंह लगभग 300 बोझा गेहूं थ्रेसरिंग के लिए इकट्ठा कर रखा था. जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. कुछ ही देर में पूरी उपज आग में जलकर राख हो गई.
महज तीन किलोमीटर का सफर तय करने में अग्निशमन वाहन को लगे 2:30 घंटे
आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाया नहीं जा सका. हालांकि किसी स्थानीय द्वारा अग्निशमन दस्ते को सूचित कर दिया गया था. लेकिन, महज तीन किलोमीटर का सफर तय करने में अग्निशमन वाहन को 2:30 घंटे लग गए. जबतक अग्निशमन वाहन घटनास्थल तक पहुंची तब तक बचाने के लिए कुछ भी शेष बचा ही नहीं था.