बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: शराबबंदी की कड़वी सच्चाई, 3 महीने में शराब के 249 मामले दर्ज - शराबबंदी की कड़वी सच्चाई

बिहार में शराबबंदी के बावजूद लखीसराय में पिछले 3 महीनों के दौरान शराब के 249 मामले दर्ज किये गये हैं. जनवरी से मार्च तक 253 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस दौरान 46 वाहन जब्त किये गये हैं. 3,296 लीटर देसी शराब और 7,696 विदेशी शराब बरामद किया किये गये हैं.

शराबबंदी
शराबबंदी

By

Published : Mar 30, 2021, 10:45 AM IST

लखीसरायः बिहार मेंशराबबंदी कितनी सफल है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लखीसराय जिले के उत्पाद विभाग में 3 महीने में शराब से जुड़े 249 मामले दर्ज किये गये हैं.

इसे भी पढ़ेंः आज बिहार के हर सरकारी विभाग में दो पैर वाले चूहे मौजूद, जो वसूलते हैं RCP टैक्स: चेतन आनंद

मिली जानकारी के अनुसार जनवरी से मार्च महीने तक उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शराब के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. शराबबंदी के बाद भी उत्पाद विभाग ने शराब के 249 मामले दर्ज किये, वहीं 253 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

lakhisarai

इसे भी पढ़ेंः बिहार में शराबबंदी ढकोसला, तस्करी में सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता भी शामिल: पप्पू यादव

253 लोग को गिरफ्तार, 46 वाहन जब्त
इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. 2016 में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद साल 2021 में जनवरी माह से मार्च तक कुल 249 मामले दर्ज किये गये हैं. 253 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 46 वाहन जब्त किये गये हैं. 3,296 लीटर देसी शराब और 7,696 विदेशी शराब बरामद किया किये गये हैं. जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर उत्पाद विभाग और नगर थाना मिलाकर कुल 36 वाहनों की नीलामी की गई. जिसमें दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ट्रक एवं ट्रैक्टर शामिल हैं. इस नीलामी में 43 लाख रुपए की नीलामी की राशि वसूली गई. वहीं 2 महीने बाद फिर नीलामी होने की उम्मीद है. वहीं उन्होंने बताया कि शराबंदी कानून को सफल बनाने के लिए छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details