लखीसराय: कोरोना की दूसरी लहर ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. अस्पताल में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर की कमी से लगातार मरीजों की मौत हो रही है. सदर अस्पताल की व्यवस्था भी चरमराई गई है. जिले में अब तक 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, अस्पताल प्रशासन व्यवस्था को सुधारने का लगातार दावा कर रहा है.
ये भी पढ़ें:सदर अस्पताल का हाल बेहाल, बिजली नहीं रहने के कारण नहीं हो पा रहा एक्स-रे
मरीजों की लगातार हो रही मौत
जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार गुना ज्यादा हो गई है. जिसकी वजह से सदर अस्पताल में पॉजिटिव मरीजों की मौत का तांडव मचा हुआ है. बता दें कि पिछले 6 दिनों में 20 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 900 पार कर गई है. शनिवार को भी दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई. इस वजह से कोई चिकित्सक या कर्मी भी मरीजों को देखने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:लखीसराय : कोरोना को लेकर पीडीएस डीलरों के साथ एसडीओ ने की बैठक, दिये कई निर्देश
एक्सपर्ट की कमी से इलाज प्रभावित
लावारिस की तरह पॉजिटिव मरीजों का शव अस्पताल में जहां तहां बिखरा पड़ा नजर आ रहा है. इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विपिन कुमार ने कहा कि ऑक्सीजन के अलावे कई प्रकार की सामग्री अस्पताल में मौजूद है. इसके बाद भी जो ऑक्सीजन और वेंटिलेटर मरीजों को लगाने के लिए एक्सपर्ट कर्मी नहीं हैं. जिसके कारण कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो रही है. शहर में अबतक कुल 883 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.