बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - Liquor smuggling in Bihar

लखीसराय में पुलिस ने शराब के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब हरियाणा के निर्मित थी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

शराब जब्त
शराब जब्त

By

Published : May 31, 2021, 7:37 PM IST

लखीसराय:जिले के नोंनगढ़ गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने 2 शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:खगड़िया: 'बंदी' वाले बिहार में शराबी निकले दारोगा बाबू, सरकारी आवास में जाम छलकाते रंगेहाथ धराये

जानकारी के अनुसार तेतरहाट थाना अध्य्क्ष को सूचना मिली कि झारखंड से कुछ लोग शराब को लेकर बेगूसराय जा रहे हैं. सूचना के बाद वाहन चेकिंग का दायरा बढ़ा दिया गया और तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन पर पुलिस को संदेह हुआ और वाहन की तलाशी ली गई तो देखा कि पिकअप वैन के गाड़ी पर चूना के नीचे छिपाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा गया है, जो कि झारखंड से लखीसराय लाया जा रहा था. बरामद शराब हरियाणा निर्मित थी.

शराब के साथ 2 गिरफ्तार
पूछताछ में वाहन चालाक ने बताया कि गिरिडीह से बेगूसराय तक पहुंचना था. लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण लखीसराय के बॉर्डर पर धर दबोचा गया. जिसके बाद शराब अधिनियम की धारा के साथ केस दर्ज कर गिरफ्तार दो लोगों को जेल भेज दिया गया.

वाहन से शराब जब्त
लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि तेतरहाट थाना को सूचना मिला था. इसके बाद ही भारी मात्रा में वैन से शराब बरामद किया है. साथ ही दो लोग को गिरफ्तार किया गया. करवाई के लिए आगे की प्रतिक्रिया चल रही है. दोनों को जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details