लखीसरायः जिले में बीएमपी और एसटीएफ के जवान को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दोनों के साझा सर्च ऑपरेशन में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो पिस्टल और पांच कारतूस बरामद हुए हैं.
लखीसरायः पिस्टल और कारतूस के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार - SP Sushil Kumar
कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरैन गांव में सर्च ऑपरेशन में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ जारी है. इस दौरान कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है.
कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित उरैन गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों को गिरफ्तारी हुई हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में योगेंद्र कुमार का पुत्र शैलेंद्र कुमार और मोहम्मद इसरायल का पुत्र मोहम्मद ताहिर शामिल हैं. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी.
जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन
एसपी अभियान अमृतेश कुमार ने बताया कि एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर नक्सलियों की खोजबीन में जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में उरैन पंचायत में भी ऑपरेशन चलाया गया. जहां से दो नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. इस दौरान अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है. उन्होंने बताया की सर्च ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा. किसी भी हाल में नक्सलियों को बख्सा नहीं जाएगा. उन्होंने सर्च ऑपरेशन टीम में शामिल जवानों की तारीफ की.