लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले में अपराध की योजना बना रहे 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (2 Criminals Arrested In Lakhisarai) है. दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. इनके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर अमहरा पुलिस ने किशनपुर गांव में ये कार्रवाई की है. लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने मामले की जानकारी दी और बताया कि अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- MLC चुनाव: छात्र जनशक्ति परिषद को राजद से कितनी सीटें चाहिये? तेजप्रताप ने दिया यह जवाब
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि लखीसराय जिले के अमहरा थाना अंतर्गत किशनपुर झाकर गांव में झोपड़ीनुमा घर में कुछ अपराधियों के अवैध पिस्टल और गोली के साथ जमा होने की खबर पुलिस को मिली. सूचना के आधार पर अमहरा थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने दल बल के साथ छापेमारी की.