लखीसरायः चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा लखीसराय पुलिस (Lakhisarai Police) ने महज 24 घंटे के भीतर कर दिया. मामले में चोरी की गई रकम से ज्यादा की राशि के साथ डीवीआर भी बरामद किया गया. साथ ही कांड में शामिल सभी चोरों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. चोरी का यह मामला लखीसराय स्थित ईकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय का है. रकम बरामदगी और मुख्य आरोपी को नालांदा से गिरफ्तार किया गया है.
इन्हें भी पढ़ें- सब्जी वाहन में छिपाकर रखी थी शराब, तलाशी के दौरान पुलिस की पड़ी नजर
लखीसराय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि इकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ( Online delivery Company Flipkart) के कार्यालय से 15 और 16 अक्टूबर की रात चोरी हई थी. इस दौरान कार्यालय से 16 लाख कैश और एक डीवीआर चोर अपने साथ ले गये थे. 16 अक्टूबर को प्राथमिकी के बाद एक विशेष टीम बनाया गया. गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से महज 24 घंटे में केस सुलझा लिया. पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि 16 लाख की चोरी हुई थी, जबकि बरामदगी 16 लाख 76 हजार 900 सौ रुपये की हुई है.