लखीसराय:बिहार के लखीसराय में सड़क हादसाहुआ है. बड़हिया थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के पास यह हादसा हुआ. जिसमें करीब पंद्रह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. बताया जाता है कि एक परिवार के करीब 15 लोग अपने बेटे के मुंडन समारोह के लिए देवघर जा रहे थे. उसी समय एक अनियंत्रित पिकअप वाहन और मैक्सी में टक्कर हो गई. इस हादसे के टाटा 407 सवार सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :ई बिहार है भइया.. यहां हाफ पेंट और हवाई चप्पल पहन पिस्टल लहराते करते हैं लूट, देखें VIDEO
मुंडन कराने जा रहे लोग घायल: लखीसराय के दरियापुर में पिकअप वाहन और टाटा 407 का संतुलन बिगड़ने से दोनों में टक्कर हो गई. जिसमें टाटा 407 जाकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में खाई में जाकर सभी लोगों को मैक्सी से बाहर निकाला. उसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.