लखीसराय: जिले के बालगुदर गांव में विधानसभा-168 में 1,406 मतदाता कर्मियों ने वोट का बहिष्कार किया है. यहां ‘खेल का मैदान नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाए जा रहे हैं.
लखीसराय: 'खेल का मैदान नहीं तो वोट नहीं' नारे के साथ 1,406 मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार
जिले में पहले चरण की मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू कर दी है. वहीं जिले में खेल के मैदान पर म्यूजियम बनाए जाने के विरोध में 1,406 मतदाता कर्मियों ने वोट का बहिष्कार किया है.
मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया
वोट का बहिष्कार
जिले में जिस जगह पर म्यूजियम बनाया जा रहा है, वहां पर खेल का मैदान था. उस खेल के मैदान को हटा दिया गया है, जिसकी वजह से लोग वोट का बहिष्कार किया है. खेल की मैदान बनवाने को लेकर वोट का बहिष्कार किया गया है.
एक भी नहीं पड़ा वोट
बालगुदर गांव के विधानसभा मतदान केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी लोग तैनात है, लेकिन अब तक एक भी मत नहीं पड़ा है. गांव के युवाओं में खेल का मैदान बनाने को लेकर आक्रोश व्याप्त है.