बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवती ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या, भाई से हुआ था विवाद - लखीसराय सदर अस्पताल

लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र के कवैया रोड स्थित शिवम सिनेमा के नजदीक रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली. मुहल्लेवासियों के अनुसार भाई और बहन में किसी बात के चलते विवाद हुआ था. इससे आक्रोशित होकर युवती ने आत्महत्या कर ली.

police
कवैया थाना पुलिस

By

Published : Mar 18, 2021, 10:48 PM IST

लखीसराय: जिले के कवैया थाना क्षेत्र के कवैया रोड स्थित शिवम सिनेमा के नजदीक रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- लखीसराय में बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या, शक के घेरे में पहली पत्नी

मिली जानकारी के अनुसार कवैया रोड के वार्ड संख्या 32 में व्यायामशाला गली में राजकुमार उर्फ बौधु मंडल की बेटी गुड़िया कुमारी ने आत्महत्या कर ली.

भाई से हुआ था विवाद
मुहल्लेवासियों के अनुसार भाई और बहन में किसी बात के चलते विवाद हुआ था. इससे आक्रोशित होकर युवती ने आत्महत्या कर ली. मुहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी उसके पिता बौधु मंडल को दी. इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो शव घर में लगे पंखे से झूल रहा था. इसकी सूचना कवैया थानाध्यक्ष को दी गई. थानाध्यक्ष ने परिजनों से कहकर शव को नीचे उतारा.

कवैया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details