लखीसराय:जिले के सदर अस्पताल स्थित डब्लू एच ओ ऑफिस में आपातकालीन मातृत्व नवजात तत्पर्रता (अमानत कार्यक्रम) के तहत एक दिवसीय प्रषिक्षण सह समीक्षात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह लखीसराय सिविल सर्जन आत्मांनद कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान पीएचसी में कामकाज के लिए कुल 14 नर्सों का चयन किया गया.
लखीसराय: PHC के लिए 14 नर्सों का हुआ चयन, जल्द देंगी सेवा
कोरोनाकाल में स्वास्थ्यकर्मियों पर ज्यादा भार पड़ गया है. ऐसे में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कर्मियों की उपलब्धता के लिए विभाग सक्रिय नजर आ रहा है.
जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से सभी संस्थानों में चिन्हित कुल 14 नर्सों को भाग लेने का आदेश जारी किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 6 पीएचसी को शामिल किया गया. जिसमें हलसी प्रखंड सदर से पुष्पा रानी, बेबी रानी, पिपरिया प्रखंड सदर से चंदा कुमारी, सीमा सुमन, रामगढ़ से मलती कुमारी और कुमारी शालू, सूर्यगढ़ा कुमकुम कुमारी ललिता कुमारी, बड़हिया रेणू कुमारी और ललिता कुमारी और लखीसराय प्रखंड सदर से शकुन्तला कुमारी, रितु कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रानी कुमारी को पत्र लिखा गया.
कामकाज में निभाएंगी सहभागिता
इस सबंध में कार्यालय प्रतिनिध नावेद कुमार ने बताया कि नर्सों से जल्द काम लिया जाएगा. इनके जिम्मे सदर अस्पताल में बच्चों की देखभाल से लेकर साफ-सफाई और ऑपरेशन थियेटर तक ध्यान रखना है. इन कार्यों के लिए 14 नर्सों का चयन किया गया है. जिसे अविलंब कार्यालय में हिस्सा लेकर कार्यों में सहभागिता देनी है.