लखीसराय: जिला समाहरणालय भवन में निःसहाय, गरीब और बेरोजगारों को प्रोत्साहन के रूप में मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत ऑटो रिक्शा मुहैया कराया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपविकास आयुक्त ने की. जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने लाभुकों को चाबी सौंपकर उन्हें रोजगार का साधन उपलब्ध कराया.
लखीसराय: मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत 11 लोगों को मिला ऑटो रिक्शा - जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह
लखीसराय में परिवहन विभाग के पहल पर डीएम ने 11 लोगों को ऑटो रिक्शा दिया. रोजगार का साधन मिलने से लाभुकों में काफी खुशी देखी गई.
जानकारी के मुताबिक कुल 11 लोगों को रिक्शा वितरण किया गया. ताकि वे सरकार की मदद से कमाई कर सकें. अपना और अपने परिवार का पेट पाल सकें. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, डीडीसी मनोज कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी बज्रेष कुमार और एमभीआई पंकज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
डीएम ने दी जानकारी
जिला अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों में हर पंचायत स्तर पर पांच-पांच लोगों को ऑटो रिक्शा का वितरण करना है. सभी पंचायतों को मिला दिया जाए तो कुुल 80 पंचायत होते हैं. जिले में कुल 400 लोगों के बीच वाहन वितरण किया जाएगा.