लखीसराय: जिले के चानन थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. साथ ही दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ये सभी लोग खेत में पशु चराने गए थे. मृतक की पहचान अनिक यादव के बेटे धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है.
खेत में पालतू पशुओं को चराने गए थे तीनों
घटना के संबंध में मृतक के भाई अरविंद कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र अपने दो दोस्तों छोटेलाल यादव और नंदन कुमार के साथ खेत में पालतू पशुओं को चराने के लिए गए थे. इसी बीच अचानक तेज बारिश होने लगी. इसके कारण बारिश से खुद को बचाने के लिए पास ही के एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए.