किशनगंज: जिले में युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई, सीएए और एनआरसी को लेकर गांधी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने घंटो नारेबाजी भी की.
'फूट डालो की राजनीति कर रही सरकार'
मौके पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरफराज खां ने कहा कि देश मे महंगाई चरम सीमा पर है. गरीब लोगों का जीना दूभर हो गया है. सरकार सीएए और अन्य ज्वलंत मुद्दे को समाने कर जनता को उलझा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जात-पात के नाम पर लोगों में फूट डाल रही है.