किशनगंज: जिले में साइकिल चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
किशनगंज: साइकिल चोरी के आरोप में युवक को भीड़ ने पीटा, पुलिस ने बचाई जान - साइकिल चोरी
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ किशनगंज टाउन थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का पिछला अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जमकर की चोर की पिटाई
आरोप है कि सुभाषपल्ली चौक के पास एक युवक मोटर साइकिल गैरेज में काम सिखने रोज की तरह अपना साइकिल लेकर गया था. इसी बीच चांद नामक शातिर चोर उसका साइकिल लेकर भागने लगा. लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई करने लगा.
एफआईआर किया दर्ज
स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ किशनगंज टाउन थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का पिछला अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.