बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची महिला ने की खुदकुशी की कोशिश

किशनगंज थाने में महिला अपने लिव इन पार्टनर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने पहुंची थी. लेकिन फोटो नहीं होने पर पुलिस रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया. जिसके बाद महिला ने थाना परिसर से बाहर निकलकर कुछ संदिग्ध खा लिया.

अस्पताल पहुंची पीड़ित महिला

By

Published : Jun 5, 2019, 11:17 PM IST

किशनगंज: जिले के महिला थाना परिसर में एक महिला ने संदिग्ध दवाईयां खा ली. यह महिला थाने में अपने लिविंग पार्टनर को खोजने का फरियाद लेकर आई थी. युवती असम की बताई जा रही है. पुलिस ने गंभीर हालत में युवती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों के प्रयास से महिला की जान बच गई.

पुलिस ने महिला के हाथ से एक बोतल भी बरामद की है. डॉक्टरों ने बताया कि बोतल हाई एंटीबायोटिक दवाई की है. डॉक्टरों ने बताया कि दवाई के ओवर डोज के कारण महिला का स्थिति गंभीर हो गई थी. फिलहाल, महिला खतरे से बाहर है.

पूरा घटनाक्रम
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 17 साल पहले हुई थी. लेकिन, पति के मारपीट और अत्याचार से तंग आकर उसने पति को छोड़ दिया. बाद में वह किशनगंज के एक युवक से फेसबुक के माध्यम से जुड़ी. वह किशनगंज के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. कुछ दिनों बाद उस युवक ने भी महिला को छोड़ दिया.

डॉक्टर का बयान

पुलिस ने पहुंचाया सदर अस्पताल
बुधवार को वह किशनगंज थाने में अपने पार्टनर की रिपोर्ट लिखाने पहुंची थी. लेकिन, महिला के पास युवक की कोई फोटो नहीं थी. जिस कारण पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए. इसके बाद महिला ने थाना परिसर से बाहर निकलकर हाई एंटीबायोटिक की गोलियां खा ली. बेहोशी की हालत में महिला पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस वाले महिला के परिजनों से संपर्क करने में लगे हैं. वहीं, महिला थानाध्यक्ष ने इस मामले में कुछ बोलने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details