किशनगंज: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किशनगंज थाने में कई तरह के कार्यक्रम अयोजित हुए. इन्हीं कार्यक्रम के तहत पुलिसकर्मियों ने एक बेहतर कदम उठाया. शहर में सभी जगह पर ट्रैफिक पोस्ट की कमान महिला सिपाही के हाथों में सौंप दी गई. वहीं, थाना परिसर से महिलाओं ने स्कूटी के माध्यम से जागरुकता रैली निकाली.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार अशीष ने गुब्बारे को हवा में उड़ाकर कार्यकर्म की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं, इसके चलते हम कई प्रोग्राम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 1 दिन के लिए दो बच्चियों को महिला थानाध्यक्ष बनाया गया है.