किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले में डेढ़ करोड़ रूपये की ब्राउन शुगर के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बीएसएफ 152वीं बटालियन ने सदर थाना के पुलिस की मदद से बस स्टैंड के पास कार्रवाई की. महिला तस्कर के पास से एक किलो 200 ग्राम ब्राउन शुगर (Brown sugar Recovered In Kishanganj)बरामद किया गया. बीएसएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते नेपाल में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद बस स्टैंड के पास टीम को तैनात कर महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया. वहीं पकड़ी गई महिला देह व्यापार से भी जुड़ी रही है.
ये भी पढ़ें-राजधानी पटना में ब्राउन शुगर की तस्करी, 350 पुड़िया के साथ तस्कर गिरफ्तार
किशनगंज में 1.5 करोड़ का ब्राउन शुगर जब्त:वहीं, जब्त ब्राउन शुगर लगभग एक करोड़ 54 लाख 41 हजार रुपये का बताया जा रहा है. इस मामले में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि, बीएसएफ की टीम को सूचना मिली थीं की किशनगंज के रास्ते नेपाल में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. जिसको लेकर बस स्टैंड के पास टीम तैनात की गई और महिला के पहुंचते ही उसे दबोच लिया गया. गिरफ्तार महिला बबिता घोष पश्चिम बंगाल के भारत-बाग्लादेश सीमा पर स्थित गांव महेशपुर की रहने वाली है. बुधवार की दोपहर महिला दालकोला से ब्राउन शुगर लेकर किशनगंज पहुंची और नेपाल जाने की फिराक में थी. नेपाल में ब्राउन शुगर की डिलीवरी करना था.
किशनगंज से नेपाल में ब्राउन शुगर की डिलीविरी:बता दें किगिरफ्तार महिला इतनी शातिर है कि उसने पुलिस और बीएसएफ को बार-बार भ्रमित करने की कोशिश कर रही थी. ब्राउन शुगर महिला के बैग में था और जब बीएसएफ और पुलिस ने बैग के बारे में पूछा तो महिला ने टीम को भर्मित करने की कोशिश की. वहीं महिला ने उसका नाम और पता पूछने पर गलत बताया. ब्राउन शुगर को बंगाल के दालकोला से किशनगंज लाया गया था जिसके बाद किशनगंज के रास्ते सरहद पार कर नेपाल ले जाना था. फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और मामले में अन्य लोगों की संलिप्ता की जानकारी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें-पटना में ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, पुलिस पर लगाया 20 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप
रैकेट का खुलासा करने में जुटी पुलिस:वहीं, पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है साथ ही जब्त मोबाइलों से जानकारी इक्ट्ठा करने की कोशिश जारी है. सूत्रों के अनुसार तस्करी का ब्राउन शुगर बांग्लादेश से लाया गया था जिसे किशनगंज से नेपाल भेजने की तैयारी थी. महिला तस्कर का गांव भारत-बांग्लादेश के सीमा पर है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला बांग्लादेश से मादक पदार्थ लाकर नेपाल में तस्करी कर रही थी. वहीं महिला तस्कर के देह व्यापार के धंधे से जुड़ें होने की जानकारी मिली है. डालकोला समेत आसपास के इलाकों में महिला देह व्यपार का धंधा चलाती है. गिरफ्तार महिला का गांव महेशपुर तस्करी के लिए पहले से ही जाना जाता हैं.
गिरफ्तार महिला तस्कर से पूछताछ: गिरफ्तार महिला तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस तस्करी के खेल में किशनगंज के भी कुछ लोग शामिल हैं जिनके नाम का खुलासा होने की उम्मीद है. इस ऑपरेशन में बीएसएफ 152वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सौरभ श्रीवास्तव और सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू समेत टीम में अवर निरीक्षक राम लाल भारती, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राहुल कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक रुपाली कुमारी, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विनीता कुमारी शामिल थीं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP