किशनगंज:बिहार केकिशनगंज में महिला की गोली मारकर हत्या(Woman Shot Dead in Kishanganj) कर दी गई. कोचाधामन थाना अंतर्गत गांव में महिला अपने ममेरे देवर सकलैन के घर गई हुई थी. वहां पर परिवार के लोगों से बातचीत करते हुए मजाक कर रही थी. तभी उसके देवर से पिस्तौल निकालकर इसे गोली मार दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि महिला का हत्यारा देवर फरार है.
ये भी पढ़ें-Bhagalpur Crime News: दो गुटों के बीच झड़प के बाद फायरिंग, छत पर वीडियो बना रहे छात्र की गोली लगने से मौत
महिला की गोली मारकर हत्या:मामला शहर अंतर्गत कोचाधामन थाना क्षेत्र के रहमतपाड़ा गांव का है. जहां गांव के 35 वर्षीय महिला रोबीनाज (पति अकील) के मौत की जानकारी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पोस्टमार्टम के पहले डॉक्टरों ने एक्सरे किया जिसमें जानकारी मिली है कि गोली सिर में लगने के बाद आर-पार होने से मौत हो गई. जानकारी है कि सकलैन स्थानीय सरपंच नूरूल होदा का बेटा है.
हंसी मजाक के बाद चलाई गोली:मृत महिला के परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम रोबीनाज अपने ममेरे देवर सकलेन के साथ घर के आंगन में हंसी मजाक कर रही थी. उसके बच्चे आसपास खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक सकलेन से कुछ बात हो रही थी. तभी सकलेन ने पिस्तौल निकालकर रोबीनाज को गोली मारकर मौके से फरार हो गया. बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंचकर देखे कि रोबीनाज का शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों को बच्चों ने बताया कि सकलेन ने गोली मार दी.
पति रोजगार के लिए रहता है बाहर: सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, थानाध्यक्ष आरिज एकहाम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जांच किया. परिजनों ने बताया कि मृतक महिला का पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है. जानकारी मिलने के बाद वह भी घर पहुंच रहा है. इधर, आरोपी देवर की तलाश तेज कर दी गई है. एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि पुलिस अभी सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.