बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज में बाइक नहीं मिली तो पति ने अपने दोस्त से करवा दिया पत्नी का दुष्कर्म - etv news

किशनगंज में एक पति ने अपने दोस्त से पत्नी के साथ दुष्कर्म करवा दिया. दहेज नहीं मिला तो ससुरालवालों के साथ पति ने भी महिला को खूब प्रताड़ित किया. उसके बाद घर से भी निकाल दिया. पढ़ें रिपोर्ट..

महिला थाना किशनगंज
महिला थाना किशनगंज

By

Published : Jan 12, 2022, 10:29 PM IST

किशनगंजः ससुराल से दहेज नहीं मिलने को लेकर एक पति ने अपने दोस्त से पत्नी का दुष्कर्म करवा दिया (Woman Raped by Husbands Friend for Dowry). दुष्कर्मी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पति अभी भी फरार है. मामला किशनगंज के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने महिला थाना में पति सहित छह लोगों पर मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में लिखा है कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया है.

यह भी पढ़ें- बेगूसराय: मुस्कान के साथ ससुराल जा रहे युवक का मिला शव, पत्नी हुई फरार

आरोपी दोस्त को महिला थाना पुलिस ने उसके ही घर छतरगाछ से मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया है. बुधवार को पुलिस मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी व पति के खिलाफ पीड़िता ने 12 दिसंबर को मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद से आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई थी. जिसमें एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब रही. वहीं आरोपी पति अब भी फरार है.

बता दें कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति ने महिला को प्रताड़ित किया था. इसके साथ ही दोस्त से दुष्कर्म कराया था. मामले को लेकर पीड़िता द्वारा महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया था. पीड़िता पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता ने अपने आवेदन में पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करते हुए घर से निकाल देने का भी आरोप लगाया था.

मामले में पीड़िता ने पति सहित छह लोगों के विरुद्ध महिला थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता की शादी दस माह पूर्व पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा. कुछ दिनों बाद पति और ससुराल वाले महिला से दहेज की मांग करने लगे थे. दहेज की रकम के रूप में दो लाख रुपये और एक बाइक की मांग करने लगे. दहेज नहीं देने पर महिला को प्रताड़ित करने लगे थे. 26 जुलाई को महिला को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया. महिला किसी तरह अपने मायके पहुंची और मायके वालों को घटना की जानकारी दी थी. उसके बाद केस किया गया.

यह भी पढ़ें- रोहतास में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, पति ने कहा- 'मुझे नहीं पता भगवान जानते होंगे'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details