किशनगंजः बिहार के किशनगंज में टाउन थाना क्षेत्र (town police station) के अमन नर्सिंग होम में एक महिला (woman died during delivery at nursing home in kishanganj) की सीजेरियन डिलिवरी के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मौत की बात नर्सिंग होम के डाक्टरों ने परिजनों को नहीं बताई और नर्सिंग होम का संचालक मृत महिला को इलाज के बहाने पूर्णिया ले गया. लेकिन बीच रास्ते में ही वो परिजन और महिला को छोड़कर भाग हो गया. घटना के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में आकर काफी हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ेंःकिशनगंज: निजी नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल
महिला की हुई थी सीजेरियन डिलिवरीःबताया जाता है कि ठाकुरगंज के दूराघाटी पंचायत के तातपौवा गांव की रहने वाली प्यारी बैगम को प्रसव पीड़ा उठने पर किशनगंज सिघिया चौक स्थित अमन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद सीजेरियन ऑपरेशन कर गुरुवार की सुबह प्रसव कराया. उसके बाद शाम को अचानक महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. हांलाकि महिला की नवजात बच्ची जन्म के बाद स्वास्थ्य थी.
ये भी पढ़ें- जमुई सदर अस्पताल में तड़पती रही मरीज.. 'स्टाफ एंबुलेंस देने के नाम पर मांगता रहा 10000 रुपए'
परिजनों को नहीं थी महिला की मौत खबरःवहीं, नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने परिजनों को महिला की मौत की खबर नहीं दी. उसके बाद नर्सिंग होम का संचालक महिला और उसके परिजन को साथ लेकर इलाज के बहाने पूर्णिया गया. लेकिन संचालक बीच रास्ते में ही उन्हें छोड़कर भाग गया. जब परिजनों को अंदाजा लगा कि महिला की मौत हो गई है तो वापस नर्सिंग होम आए और हंगामा करने लगे. इसी दौरान परिजनों ने आक्रोश में आकर तोड़फोड़ भी की.