बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: नर्स की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया तोड़फोड़ - नर्स की लापरवाही के कारण प्रसूता महिला की मौत

किशनगंज जिले में नर्स की लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई. इस मामले में दो नर्सों को सस्पेंड कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

महिला की मौत.
महिला की मौत.

By

Published : Nov 28, 2020, 11:45 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 8:12 PM IST

किशनगंज:सदर अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा कर तोड़फोड़ शुरू कर दिया. मृतक महिला के परिजनों ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के बाद नर्स अपने मोबाइल में व्यस्त थी.

नर्स की लापरवाही से महिला की मौत
मृतक महिला की सास ने बताया कि बुधवार के दिन में महिला को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.अस्पताल ले जाने पर वहां उपस्थित मैडम ने दो नंबर वार्ड में ले जाने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी बच्चा होने में देर है. इसके बाद काफी बोलने पर 12:00 बजे महिला को डिलीवरी के लिए ले जाया गया. वहीं महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. ल लेकिन डिलीवरी के बाद से ही महिला के पेट में दर्द शुरू हो गया. इस दौरान अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद नर्स महिला को देखने भी नहीं पहुंची. जिसके बाद उचित इलाज के अभाव में महिला की मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव के बयान पर बोले नीतीश, विधानसभा में आचरण सही होना चाहिये

परिजनों ने किया तोड़फोड़
महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने परिजनों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज किया. मृतक महिला के परिजनों ने आरोपी नर्स खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

अस्पताल में तोड़फोड़.

दो नर्सों को किया सस्पेंड
सिविल सर्जन डॉक्टर नंदन ने बताया कि मामले में कर्मियों की लापरवाही और लेन-देन की बात सामने आने पर तत्काल दोनों नर्सों को सस्पेंड किया गया है. इसके साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मरीजों की जान से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा. व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे आने वाले मरीजों को परेशान न होना पड़े. सिविल सर्जन ने बताया इस मामले में 4 सदस्य टीम बनाकर जांच की जा रही है. इस जांच टीम के माध्यम से रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं जांच में मामला सत्य पाए जाने पर दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 15, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details