बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी मामले में महिला गिरफ्तार, बैंक अकांउट से करोड़ों का हुआ ट्रांजेक्शन - ईटीवी बिहार की खबरें

किशनगंज के मोतीबाग इलाके से बंगाल और सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में (Smuggling Cough Syrup in Kishanganj)कफ सिरप की तस्करी मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला के बैंक अकाउंट से पिछले चार महीने में 4 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

कफ सिरप की तस्करी मामले में महिला गिरफ्तार
कफ सिरप की तस्करी मामले में महिला गिरफ्तार

By

Published : Jan 11, 2022, 10:53 PM IST

किशनगंजःबिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar)लागू है. इसके बाद भी कुछ तस्कर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला किशनगंज के मोतीबाग इलाके का जहां, बंगाल के चाकुलिया थाना की पुलिस ने सदर थाना की पुलिस की मदद से चुड़ीपट्टी आजाद मार्केट स्थित सोनी मेडिकल दुकान और उसके मालिक के घर पर छापेमारी की और (Smuggling Cough Syrup in Kishanganj) कफ सिरप की तस्करी मामले में महिला को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-किशनगंज: भारत-नेपाल सीमा से पकड़ा गया मेक्सिको का संदिग्ध नागरिक
दरअसल, बंगाल और बिहार पुलिस की प्रतिबंधित कफ सिरफ की तस्करी मामले में संयुक्त छापेमारी के दौरान गिरफ्तार महिला के घर व दुकान से कुछ बरामद नहीं हुआ. बंगाल की चाकुलिया पुलिस की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनी देवी के बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट से बंगाल के एक व्यापारी के खाते में लगभग चार करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन पिछले कुछ महीनों में हुआ है. वहीं गिरफ्तार सोनी देवी के पति अजय कुमार साह को चाकुलिया पुलिस ने 2 सितंबर 2021 को 21 लाख रुपए के प्रतिबंध कोडीन कफ सिरप के साथ बंगाल के रामपुर चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार किया था और वो अभी भी जेल में बंद है.


वहीं, बंगाल के चाकुलिया थाने में महिला के पति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था और इसी केस के अनुसंधान के दौरान करोड़ों रुपये की ट्रांजेक्शन का मामला सामने आया और बंगाल की चाकुलिया पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है. बता दें कि, महिला का बेटा भी कफ सिरप की तस्करी मामले में गिरफ्तार है. पति और बेटे की गैर मौजदूगी में महिला कफ सिरप की तस्करी का धंधा चला रही थी और इस धंधे से करोड़ों की संपत्ति अर्जित किया है. महिला को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.


ये भी पढ़ें-शराब और शबाब के चक्कर में बिहार से जाता था बंगाल, प्रेमिका के परिजनों ने कर दी हत्या
दरअसल, गिरफ्तार महिला को बंगाल की चाकुलिया थाना की पुलिस ने पहले टाउन थाना लेकर आयी. जहां से महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया मेडिकल जांच के बाद चाकुलिया पुलिस महिला को अपने साथ चाकुलिया लेकर चली गई. टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि, बंगाल की चाकुलिया पुलिस महिला की गिरफ्तारी के लिए किशनगंज आई थी और टाउन थाना की पुलिस की मदद से महिला को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details