बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kishanganj News: दारोगा पर बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप, पति को ढूंढते हुए UP से बिहार आयी थी महिला - ETV BHarat news

किशनगंज से बड़ी खबर आ रही है. यहां एक महिला ने टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष और मुखिया प्रतिनिधि पर बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला अपने पति को खोजने के लिए यूपी से बिहार आयी थी. पीड़ित महिला ने एसपी से गुहार लगाई है. एसपी ने किशनगंज के टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पढ़ें पूरी खबर..

टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष पर दुष्कर्म का केस
टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष पर दुष्कर्म का केस

By

Published : May 24, 2023, 8:17 PM IST

एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने थानाध्यक्ष पर केस दर्ज कराया

किशनगंज:बिहार के किशनगंज में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला पर एक फरियादी महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाई है. उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक महिला अपने पति को ढूंढने टेढ़ागाछ थाना पहुंची थी. उसके साथ थानाध्यक्ष और मुखिया प्रतिनिधि ने अपने आवास पर बंधक बनाकर एक सप्ताह तक दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष दो लाख रुपये लेकर महिला को थाना से छोड़ा. एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने थानाध्यक्ष पर केस दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें :Kishanganj News: किशनगंज में फर्जी दारोगा गिरफ्तार, वाहनों से करता था अवैध वसूली

"पीड़िता के द्वारा एक सप्ताह पूर्व आवेदन दिया गया था. जिसके बाद डीएसपी रैंक के अधिकारी द्वारा मामले की जांच करवाई गई. जिसमें सत्यता पाए जाने के बाद नीरज कुमार निराला और मुखिया प्रतिनिधि के खिलाफ दुष्कर्म, रंगदारी सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज की किया गया है."- डॉ इनामुल हक मेंगनु, एसपी, किशनगंज

एफआईआर दर्ज होते ही थानाध्यक्ष फरार:एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला और डाकपोखर के मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव पर टेढ़ागाछ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है.उन्होंने बताया किनीरज कुमार निराला और मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव दोनों ही फरार है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार की जाएगी. एक महीने के अंदर चार्जसीट दाखिल कर पीड़ित को न्याय दिलवाया जायेगा.


थानाध्यक्ष को तलाश रही पुलिस:वहीं पीड़ित द्वारा एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा जांच टीम का गठन किया गया. एसपी ने बताया की डीएसपी रैंक के अधिकारी से मामले की जांच करवाई गई. घटना को सत्य पाया गया है. जिसके बाद टेढ़ागाछ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. एफआईआर की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष थाना से फरार हो गया. वहीं अब पुलिस थानाध्यक्ष के तलाश में जुटे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details