बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: अवैध संबंध को छिपाने के लिए पत्नी ने की पति की हत्या, गिरफ्तार - किशनगंज कोठिया थाना

किशनगंज में पति की हत्या के बाद पत्नी ने उसके गले में फंदा डालकर इसे आत्महत्या दिखाने का प्लॉन बनाया. तभी परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर उसे गिरफ्तार करवा दिया.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : Sep 15, 2020, 8:25 PM IST

किशनगंज(कोठिया):जिले में कलयुगी पत्नी ने अपने अवैध संबंध को छिपाने के लिए पति की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला कोठिया थाना क्षेत्र के रमनियापोखर गांव का है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बताया जाता है कि इनकी शादी 5 साल पहले हुई थी. उनका 2 साल की एक बच्चा भी है. परिजनों ने बताया कि पत्नी का किसी अन्य युवक से अवैध संबंध था. जिसको लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े होते थे. आरोपी पत्नी का नाम आमना खातून बताया जा रहा है. हत्या के बाद उसने पति मोहम्मद एहसान को फांसी के फंदे पर लटका कर वारदात को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.

फंदा डालते परिजनों ने पकड़ा
बीते शनिवार को घटना के बाद आमना एहसान के गले में रस्सी डालने लगी तभी परिजनों ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया. वह परिजनों के सामने रोने-चिल्लाने लगी. आनन-फानन में स्थानीय मौके पर पहुंचे और अचेत पति को अस्पताल लेकर आए. जहां से डॉक्टरों ने उसे सिलीगुड़ी रेफर किया. वहां ले जाने के दौरान पति ने दम तोड़ दिया.

छानबीन में जुटी पुलिस
आरोपी पत्नी आमना खातून की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने हंगामा किया. जिसके बाद पोठिया थाना के एसएचओ कुंदन कुमार ने महिला पुलिस बल के सहयोग से आरोपी पत्नी आमना को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया. आरोपी पत्नी के खिलाफ केस नंबर 220/20 धारा 302/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details