किशनगंज:देसियाटोली (बहादुरगंज) में हुये हत्याकांड का किशनगंज पुलिस ने किया खुलासा कर दिया है. मृतक की पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. हत्या की साजिश में शामिल 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के टैक्स में की जाए कटौती, तभी बढ़ती कीमतों पर पाया जा सकेगा काबू- रंजीत रंजन
चाकू मार कर जख्मी
बता दें कि 23 मई की रात में पुलिस को सूचना मिली थी कि बहादुरगंज थानान्तर्गत ग्राम देशियाटोली हरिजन टोला में लालचन्द हरिजन को अपराधियों द्वारा चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी लालचंद हरिजन को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज भेज दिया. जख्मी को बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया.लेकिन रास्ते में ही जख्मी लालचंद हरिजन की मौत हो गयी.
एसआईटी का किया गया गठन
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतक की पत्नी सुनीता देवी के फर्द बयान के आधार पर तीन नामजद और दो अज्ञात के विरूद्ध बहादुरगंज थाना कांड सं-147/21, धारा-302/34 भादवि और 3(2)(v) Sc/St Act के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. टीम में थानाध्यक्ष बहादुरगंज, कोचाधामन, पौआखाली, सुखानी, तकनीकी शाखा और अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी शामिल थे.
पत्नी के साथ मारपीट
टीम ने घटनास्थल का कई बार निरीक्षण कर आसूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से साक्ष्य संकलन करते हुए 2 जून को महेन्द्र लाल उर्फ मेन, पिता-स्व. गेंदु लाल हरिजन, सा०-देशियाटोली को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में इन्होंने घटना में अपने संलिप्तता स्वीकार करते हुये घटना/षड्यंत्र को विस्तृत रूप से बताया. उन्होंने बताये कि पिछले पांच-छ वर्षों से मृतक की पत्नी सुनीता देवी से उनका अवैध संबंध रहा है. जिसकी जानकारी मृतक को थी. इसको लेकर मृतक द्वारा विरोध किया जा रहा था. साथ ही पत्नी के साथ मारपीट भी करते थे.
आठ महीना पहले महेन्द्र उर्फ मेन ने एक मोबाइल खरीद कर सुनीता को दिया था. जिससे घंटों बातें हुआ करती थी. घटना के एक दिन पूर्व इसी अवैध संबंध को लेकर मृतक और महेन्द्र उर्फ मेन के बीच गाली-गलौज की घटना हुई थी. जिसके बाद महेन्द्र और सुनीता ने इस घटना को अंजाम दिया. एसआईटी में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.